एचआईएल : यूपी को करारी मात देकर दिल्ली ने खोला खाता

नई दिल्ली| लगातार हार झेल रही दिल्ली वेवराइडर्स ने बुधवार को घरेलू मैदान पर कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की। जीत को बेताब दिल्ली ने शिवाजी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 8-1 से करारी शिकस्त देते हुए जीत का खाता खोला।

दिल्ली-वेवराइडर्स

दिल्ली वेवराइडर्स

दिल्ली का यह इस संस्करण में अपने घर में दूसरा मैच था। इससे पहले मंगलवार को अपने घर में पहले मैच में उसे पंजाब वॉरियर्स ने 3-2 से मात दी थी।

इस मैच से पहले दिल्ली ने चार मुकाबले खेले थे जिसमें से तीन में उस हार मिली थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच के अलावा दिल्ली ने उप्र को अंकतालिका में भी पछाड़ दिया है। अब दिल्ली पांचवें स्थान पर आ गई है। उप्र की टीम छह टीमों में सबसे नीचले पायदान पर खिसक गई है।

अपने घर में दिल्ली ने आक्रामक शुरुआत की और चौथे मिनट में ही उसे इसका फायदा मिल गया। मंदीप सिंह ने फील्ड गोल दाग दिल्ली को 2-0 से बढ़त दिलाई।

गौरतलब है कि एचआईएल में फील्ड गोल को दो गोल माना जाता है।

बढ़त बनाने के कुछ देर बाद ही मेजबानों को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन, वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। इस बीच, उप्र की टीम ने भी गोल करने के दो अवसर गंवा दिए। 14वें मिनट में उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान वी. आर. रघुनाथ ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। रघुनाथ ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल स्कोर 1-2 कर लिया।

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के भरसक प्रयास किए। उप्र के हाथ बराबरी का मौका भी आया लेकिन दिल्ली के गोलकीपर विंसेंट ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। 

मेजबान टीम ने हमले तेज किए और 29वें मिनट में मंदीप ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपना दूसरा फील्ड गोल किया और दिल्ली को 4-1 से आगे कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को मौके मिले, लेकिन इन मौकों को भुनाने में दोनों टीमें नाकाम रहीं।

चौथा क्वार्टर रोचक रहा, खासकर आखिरी पल। उप्र ड्रॉ की कोशिश में थी तो दिल्ली किसी तरह अपनी बढ़त कायम रखने की कोशिश में। बराबरी को उतावली हो रही उप्र ने आक्रमण करने के चक्कर में अपनी रक्षापंक्ति पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जिसका फायदा दिल्ली ने बखूबी उठाया और दो फील्ड गोल किए।

57वें मिनट में मंदीप ने गेंद अपने कब्जे में ली और गोलपोस्ट की ओर बढ़े। डी के पास आते वक्त उन्होंने गोलपोस्ट के बेहद करीब खड़े परविंदर को पास दिया और परविंदर ने बिना चूके गेंद को नेट की राह दिखा दी।

दिल्ली यहीं नहीं रुकी। 58वें मिनट में स्मिथ ऑस्टिन ने एक और फील्ड गोल कर उप्र को 8-1 से करारी शिकस्त दी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com