उपचुनाव में इंद्रावती बनी प्रधान :खानपुर

मऊ। रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा खानपुर में हुए ग्राम पंचायत के उपचुनाव के बाद सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लाक सभागार में मतगणना सम्पन्

रानीपुर संवाद के अनुसार मतगणना के दौरान शुरु से ही इन्द्रावती देवी बढ़त बनाये रखी। प्रधान पद के पांच उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमे कुल मतदाताओं की सख्या 3827 थी। 3118 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।

मतगणना के दौरान 26 मत अवैध घोषित हुआ एवं 3092 मतों की गिनती हुई। जिसमे इन्द्रावती देवी को 1151 मत प्राप्त हुए, हौसिला चौहान को 1010 मत मिले, वहीं लालमुनी को 921 मत। इस प्रकार इन्द्रावती देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी हौसिला चौहान को 141 मत से पराजित कर दिया।

मतगणना के दौरान उप जिला अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना राम भवन तिवारी, अतिरिक्त परिवेक्षक शिप्रा पाल, रानीपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, निर्वाचन अधिकारी सुनील सिंह के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

ब्लॉक सभागार में ग्राम सभा देवकली देवलस एवं ग्राम चक जाफरी के ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को ब्लॉक सभागार में सकुशल संपन्न हो गई।

इसमें देवकली देवलस के वार्ड नंबर 3 से अनीता, वार्ड नंबर 7 सरिता, वार्ड नंबर 8 से मीरा, वार्ड नंबर 10 से तारा, वार्ड नंबर 11 से रमाकांत विजयी हुए।

वहीं चकजाफरी में वार्ड नंबर एक से चंद्रिका, वार्ड नंबर 2 से यशोदा, वार्ड नंबर 3 से अनेक कुमार, वार्ड नंबर 4 से कुसुम देवी, वार्ड नंबर 5 से जयप्रकाश, वार्ड नंबर 11 से संतोष, वार्ड नंबर 9 से रेखा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर विजयी हासिल किया।

घोसी में तेरह वार्ड मेम्बर की मतगणना सम्पन्न

ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों धर्मपुर कसायर, अकोल्ही मुबारकरपुर और दादनपुर अहिरौली गांव में रिक्त 13 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। मतगणना उपरांत निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

सोमवार को हुई मतगणना में ग्राम पंचायत धर्मपुर कसायर के 6 वार्डों में वार्ड संख्या 1 से सुनील यादव ने 44 मत , वार्ड संख्या 3 से महेंद्र ने 72 मत, वार्ड संख्या 6 से राहुल ने 92 मत, वार्ड संख्या 7 से सुमित्रा ने 70 मत, वार्ड संख्या 10 से कमलेश ने 40 मत और वार्ड संख्या 11 से कमलेश ने 49 मत पाकर विजयश्री हासिल की।

इस चुनाव में एक बात और दिलचस्प रही कि वार्ड संख्या 10 से निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य कमलेश के एकमात्र प्रतिद्वंद्वी शरद को एक मत भी नहीं प्राप्त हो सके। अकोल्ही मुबारकपुर के वार्ड संख्या 2 से तेजबहादुर ने 90 मत, वार्ड संख्या 5 से उर्मिला ने 49 मत, वार्ड संख्या 7 से धर्मदेव ने 77 मत, वार्ड संख्या 9 से तजम्मुल ने 70 मत, वार्ड संख्या 11 से सुशीला ने 76 मत व वार्ड संख्या 14 से संगीता ने 69 मत प्राप्त कर चुनाव को अपने पक्ष में किया।

दादनपुर अहिरौली के रिक्त एक ग्राम पंचायत सदस्य के हुए चुनाव में वार्ड संख्या 1 से सुरेश ने 50 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी संतोष के 14 मतों के मुकाबले 36 मतों से विजयश्री हासिल की।

इस दौरान उपजिलाधिकारी छेदीलाल, सीओ नरेश कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी, कोतवाली प्रभारी कुमुद शेखर सहित ब्लाक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com