ई-फार्मेसी के खिलाफ 28 जिलों के दवा विक्रेताओं ने किया विरोध का ऐलान,काउंसिल में शामिल करने की मांग

दवा कारोबारियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। यह दुर्भाग्य है कि प्रदेश की फार्मेसी काउंसिल में दवा व्यापारियों का कोई प्रतिनिधि नहीं है। प्रदेश में ऑनलाइन पोर्टल की समस्या दवा व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गई है। यह कहना है ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (ओसीडी) यूपी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल का।

वह रविवार को गोरखपुर क्लब में आयोजित दवा व्यापारियों के सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सम्मेलन का आयोजन दवा विक्रेता समिति ने किया। इसमें सूबे के 28 जिलों से दवा व्यापारी शामिल हुए। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि ई- फार्मेसी दवा कारोबारियों के व्यापार को प्रभावित कर रही है। संगठन अब दवा विक्रेताओं की सभी समस्याओं के लिए समाधान की लड़ाई लड़ेगा। ऑल इंडिया ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट देश के साढ़े आठ लाख से भी अधिक दवा व्यापारियों का संगठन है।

प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि ओसीडी यूपी का गठन पूरा हो चुका है। अखिल भारतीय संस्था एआईओसीडी से संबद्धता मिल चुकी है। ओसीडी यूपी अब सूबे में दवा व्यापारियों के प्रत्येक समस्याओं का निराकरण कराएगी। दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे व महामंत्री आलोक चौरसिया ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए दवा संगठनों के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया । इस अवसर पर अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, बनारस, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, भदोही, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया से दवा व्यापारी शामिल हुए।

इस अवसर पर अर्जुन अग्रवाल, संतोष श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, विनोद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, नीलेश अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, राजीव त्रिपाठी, राजेश सिंह, रोहित बंका, अवनीश अग्रवाल, रवि जायसवाल, संजय जायसवाल, शिव शंकर गुप्ता, फिरोज खान, शैलेंद्र कुमार सिंह टिल्लू, महेश अग्रवाल, बस्ती के अध्यक्ष राजेश सिंह, बलिया के अध्यक्ष आनंद सिंह, आजमगढ़ के महामंत्री रंजन राय, बनारस के अध्यक्ष दिनेश पटेल, रामपुर के अध्यक्ष ओपी आहूजा, बरेली के महामंत्री रितेश मोहन, गाजियाबाद के महामंत्री प्रदीप राणा, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुभाष चौहान, मिर्जापुर के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, गाजीपुर के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा, मऊ के प्रवीण पांडेय, देवरिया के अध्यक्ष मनोज गौड़ उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com