इंजीनियरिंग की, लगे HRTC कंडक्टर, ऋषि का गाना ‘टिकटां’ मचा रहा धूम

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के ऊना डिपो में तैनात कंडक्टर ऋषि शर्मा ने अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है.ऋषि को बचपन से ही मॉडलिंग और गायकी का शौक था. अब 26 साल की उम्र में ऋषि ने मंजिल पा ली और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है.ऋषि का पहला ही गीत ‘टिकटां’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम में मचा रहा है. यू-ट्यूब पर ही एक सप्ताह में ऋषि के गाने को करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं. ऋषि अपने इस गाने के बाद तीन और गानों पर काम कर रहे है.

HRTC के ऊना डिपो में ऋषि शर्मा कांगड़ा के छोटे से गांव सेदू थुरल के रहने वाले हैं. पिता बीएसएफ में कार्यरत है और माता ग्रहणी है, जबकि ऋषि की दो छोटी बहनें भी है.माता-पिता के इकलौते बेटे ऋषि को बचपन से ही मॉडलिंग और गायकी का शौक है. परिवार ऋषि को पढ़ा लिखाकर इंजीनियर बनाना चाहता था. 12वीं के बाद ऋषि ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की.नौकरी ना मिलने पर ऋषि ने HRTC में कंडक्टर की पोस्ट के लिए टेस्ट दिया और पास होकर HRTC में बतौर कंडक्टर तैनात हो गया.एक दिन ऋषि ने अपने एक दोस्त के लिखे गीत को सुना, जो बस कंडक्टरों पर लिखा गया था. यह गाना ऋषि के दिल को छू गया. बस फिर क्या था, अपने दोस्त से बात कर गीत गाया और अब 21 जून को ‘टिकटां’ लांच हो गया.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com