लेकिन वह सफल नही हो सकी। बदमाशों ने अनीता की पिटाई करते हुए उसके गले से सोने की चेन, कान से बाली, कंगन उतारने के बाद कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे गहने व दस हजार रुपए अपने कब्जे में लेकर सभी को कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में रखे बक्से की कुंडी तोड़कर कीमती सामान लूटने के बाद भाग निकले।
बदमाशों के जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस को 100 नवंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। शुक्रवार की तड़के पहुंची डाग स्क्वायड व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने जांच शुरू किया।
डाग स्क्वायड ने बदमाशों द्वारा छोड़े गये गमछे की गंध सूंघते हुए दो किमी. दूर मान्यवर काशीराम आवास तक पहुंचकर एक मकान के पास ठिठक गया। पुलिस ने वहां पर मौजूद एक युवक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। गंभीर रूप से घायल इन्द्रावती देवी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।