आरा मशीन को उखड़वाकर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश

जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल ने गुरुवार को चिरैयाकोट नगर पंचायत में निरीक्षण में गंदगी व अतिक्रमण पाये जाने पर अविलम्ब इस दुर्व्यवस्था को दूर करने के निर्देश दिये।

मुहम्मदाबाद गोहना में आरा मशीन की शिकायत सही पाये जाने पर इसे उखड़वाकर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये वहीं रानीपुर में सीएचसी की रंगाई पुताई के साथ ही कूड़े के निस्तारण का निर्देश दिया।

साथ ही आक्सीजन प्लांटन लगाने के लिए जमीन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कमिया पाये जाने पर संबंधित को चेतावनी देते हुए अविलम्ब दुर्व्यवस्था दूर करने के निर्देश दिये। चेताया कि यदि दुर्व्यवस्था दूर नहीं हुई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाईकी जायेगी।

चिरैयाकोट संवाद के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा चिरैयाकोट नगर पंचायत में साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग (आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग) के दोनों तरफ बाजार में काफी गन्दगी पायी।

सड़कों के किनारे नालों की सफाई कर गन्दगी रोड पर पायी गयी। सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर कटरैन आदि डालकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। सड़कों के किनारे पानी लगा हुआ था। जिसमें कूड़ा करकट पटा हुआ पाया गया।

जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तत्काल साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान श्री अजय गौतम ज्वाईंट मजिस्ट्रेट (प्रशिक्षु), सुश्री क्षिप्रा पाल उपजिलाधिकारी (प्रशिक्षु) उपस्थित थी।

मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने न्यायालय में दाखिल वाद के निस्तारण के लिए तहसील-मुहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत ग्राम-पलिया (सरसेना) में निरीक्षण किया।

इस दौरान अवैध आरा मशीन का संचालन होता हुआ पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष चिरैयाकोट को आरा मशीन को तत्काल उखड़वाकर जब्त करते हुए संचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इसके लिए उत्तरदायी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रानीपुर संवाद के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर के निरीक्षण में साफ-सफाई का स्तर ठीक नहीं पाया गया। कूड़े का प्रबन्धन नियमानुसार नहीं किया जा रहा था।

इस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय भवन के रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। साफ-सफाई गुणवत्तापूर्ण कराने एवं कूड़े का नियमानुसार उचित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

आक्सीजन प्लांट के लिए स्थल चयनित करने एवं उससे सम्बधित तैयारियों के निर्देश दिए। अजय गौतम ज्वाईंट मजिस्ट्रेट एवं क्षिप्रा पाल उपजिलाधिकारी को विस्तार से निरीक्षण एवं समीक्षा कर रिपोर्ट 24 घण्टे के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री अजय गौतम ज्वाईंट मजिस्ट्रेट (प्रशिक्षु), सुश्री क्षिप्रा पाल उपजिलाधिकारी (प्रशिक्षु) एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com