आधा देकर 31 मार्च तक कालाधन सफेद कर सकेंगे

not

नई दिल्ली: टैक्सेशन कानून में दूसरे संशोधन को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद टैक्स डिस्कलोजर की नई स्कीम कल से शुरू हो रही है। राजस्व सचिव हंसमुख आधिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत कालेधन का खुलासा करने पर 50 फीसदी टैक्स और पेनल्टी देनी होगी।

यह स्कीम कल से शुरू होकर 31 मार्च 2017 को खत्म होगी। राजस्व सचिव ने बताया कि इस स्कीम के तहत डिस्क्लोजर करनेवाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही ऐसे लोग किसी तरह के अभियोजन से बच जाएंगे।

राजस्व सचिव ने कहा कि बैंक में कालाधन जमा करनवालों पर सरकार की नजर है। केवल बैंक में पैसे जमा करा देने से लोग कालेधन से नहीं बच पाएंगे। सरकार खातों पर पूरी नजर रखे हुए है। राजस्व सचिव ने कहा कि ब्लैकमनी के बारे में लोग ई-मेल (blackmoneyinfo@incometax.gov.in) करके जानकारी दे सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com