आजमगढ़ :मुबारकपुर थाने में रविवार को एक विवाहिता ने पति समेत परिवार के छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कोठिया गांव निवासिनी रिंकी पुत्री स्व. लालता का विवाह मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर ब्यौहरा गांव में हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसे ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। 23 मई को ससुराल वालों ने उसकी जम कर पिटाई की और जान-माल की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। तब से विवाहिता रिंकी अपने मायके में रह रही है। रविवार को वह मुबारकपुर थाने पर पहुंची और पति संजय, ससुर राजेंद्र, सास कमली, ननद सपना, देवर अभिषेक व खरपत्तु के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।