अर्जुनगंज व रानीगंज समेत कई इलाकों में आज 11 बजे से 1 बजे तक चार घंटे नहीं आएगी बिजली, लोक मंगल दिवस भी हुआ शुरू

लखनऊ शहर में बिजली कटौती से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मंगलवार यानी आज भी शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी। इसमें पुराने लखनऊ से लेकर शहर के आउटर इलाकों के मोहल्ले शामिल है। लेसा अधिकारियों ने इसकी सूची जारी की है। इसके अलावा शहर के लोगों के एक अच्छी खबर है कि मंगलवार को लोक मंगल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर निगम से संबंधित शिकायत दर्ज होगी।

अर्जुनगंज में 4 घंटे का पावर कट

अर्जुनगंज, रानीगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अर्जुनगंज सब स्टेशन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। राजभवन डिवीजन के एक्सईएन अनिल वर्मा ने बताया कि फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे अर्जुनगंन बाजार, शाह खेड़ा, महिपाल खेड़ा सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। इस दौरान करीब पांच हजार से ज्यादा की आबादी परेशान रहेगी।

निवाजखेड़ा में चार घंटे का पावर कट
यूपीआईएल उपकेंद्र के अंतर्गत कायमखेड़ा, निवाजखेड़ा में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा नाका हिंडोला स्थित रानीगंज, दुगांवा, हरिनगर, हाता शेरखान, सुभाष मार्ग में भी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। खुर्शीदबाग में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

आज से शुरू होगा लोक मंगल

मेयर संयुक्ता भाटिया ने लोगों की सुविधा के लिए लोक मंगल दिवस शुरू करने का फैसला किया है। मंगलवार को जोन एक और दो में इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें सुबह दस बजे जोन एक कार्यालय में लोग अपनी समस्याएं लेकर आएंगे। कोशिश होगी कि वहां मौजूद अधिकारी मौके पर ही समस्या का समाधान कर सके। उसके बाद जोन दो में समस्या सुनी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com