भदोही में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूल जा रहे दो मासूम बच्चों को कुचल दिया. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरे बच्चे को घायल है. ग्रामीणों का आरोप है कि रात से सुबह तक गांव के पास अवैध मिट्टी का खनन होता है. जिससे दर्जनों ट्रैक्टर तेज रफ़्तार से आते जाते है.
घटना कोतवाली इलाके के घसकरी गांव की है. जहां सुबह मिट्टी से लदा ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ़्तार से आ रही थी. कुछ लोगों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया. लेकिन वह नहीं रुकी और बच्चों को कुचलते हुए निकल गई.
इस घटना में आदर्श नाम के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि एक मासूम घायल हो गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों की मांग है कि ट्रैक्टर के ड्राइवर की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही गांव के पास हो रहे अवैध मिट्टी के खनन पर रोक लगाई जाए.