अजान एक धर्म के लिए दुसरे धर्म वालो को होती है दिक्कत,सोनू निगम ने कहा- ये बस गुंडागर्दी है

सोनू निगम

 

लखनऊ :बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को मस्जिदों में होने वाले अजान से दिक्कत होने लगी है. सोनू निगम ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट कर लाउड स्पीकर से होने वाले अजान से दिक्कत की बात कही.

सोनू निगम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह-सुबह अजान सुनकर जागना पड़ता है. इस तरह की जबरदस्ती की धार्मिकता भारत में कब बंद होगी.”

https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784

बता दें कि मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज से पहले अजान होती है, जिसके लिए लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है.

जब पैगम्बर मोहम्मद ने इस्लाम धर्म की स्थापना की थी, उस वक्त बिजली नहीं थी. तो फिर एडिसन के आविष्कार के बाद मुझे ये सब शोर क्यों सुनना पड़ रहा है?

सोनू निगम ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में विश्वास नहीं करता जो बिजली का इस्तेमाल कर किसी भी धर्म को न मानने वालों की नींद खराब करते हैं.

सोनू निगम यहीं नहीं रुके, उन्होंने अजान को सीधे तौर पर गुंडागर्दी बताया. उन्होंने कहा कि किसी को धर्म की आड़ में परेशान नही करना चाहिए .

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com