
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शनिवार को ऊना, चंबा और सोलन जिले में भारी बारिश हुई। भारी बारिश से ऊना जिले के अंब की धंधड़ी और टकारला पंचायत में काफी नुकसान हुआ है। टकाला पुल के साथ लगते नाले के ऊफान पर आने से 100 घरों समेत टकारला स्कूल में पानी घुस गया है।
चंबा में नाले में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के चलते सुंदरासी से गौरीकुंड के रास्ते मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा गई दी है। शनिवार को सुंदरासी ग्लेशियर प्वाइंट पर अचानक भूस्खलन होने से जमाडू पुल से ऊपर सुंदरासी की तरफ श्रद्धालुओं को जाने नहीं दिया गया। हालांकि, कुछ श्रद्धालु जमाडू के रास्ते गौरी कुंड की तरफ अपनी रिस्क पर जा रहे हैं।
प्रशासन ने स्थिति सामान्य न होने तक श्रद्धालुओं को किसी तरह का जोखिम न उठाने की अपील की है। औद्याेगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ फोरलेन दो घंटे तक हुई भारी बारिश से जलमग्न हो गया। फोरलेन पर मलपुर के समीप पानी भरने से बसें, ट्रैवलर समेत कई गाड़ियां फंस गईं थीं। इन्हें ट्रैक्टर से बांधकर निकाला गया। कुल्लू जिले के आनी की देऊठी पंचायत के जौह गांव में भूस्खलन और जमीन में दरारें आने से प्रशासन ने नौ घर खाली करवा दिए हैं। प्रभावितों को स्कूल भवन में ठहराया गया है।
हमीरपुर के नादौन में कई जगहों पर जलभराव हो गया। वहीं, कई घरों में पानी घुस गया है। शनिवार शाम तक प्रदेश में 312 सड़कें, 97 बिजली ट्रांसफार्मर और 51 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। राजधानी शिमला सहित मंडी, मनाली, कुल्लू और धर्मशाला में भी बारिश हुई। शिमला में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर को बादल बरसे। हालांकि, शाम को मौसम साफ हाे गया। कांगड़ा में सुबह के समय मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा जबकि, धर्मशाला में बादल बरसे। तहसील खुंडियां में लगातार हो रही बारिश से मझीन से कोटू धोरियां लिंक रोड भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। जिले में नौ घरों और 11 गोशालाओं को क्षति पहुंची है।
सिरमौर के कालाअंब में छह घरों को बारिश से खतरा पैदा हो गया है। वहीं, नाहन-कालावालांभूडं सड़क गुलरिया के पास पहाड़ी दरकने से बंद हो गई है। सड़क बहाल होने में दो दिन लग सकते हैं। वहीं, नाहन-पांवटा एनएच पर भी जगह-जगह भूस्खलन से यातायात प्रभावित रहा। कुल्लू में हवाई सेवाएं ठप रहीं और भरमौर से गौरी कुंड के लिए भी कोई उड़ानें नहीं हो पाईं।
आज दो जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रविवार को मंडी और शिमला के कुछ क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। अन्य क्षेत्रों के लिए कोई चेतावनी नहीं है। 25 से 27 अगस्त तक भी अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
298 लोगों की मौत
भारी बारिश के कारण प्रदेश में अब तक विभिन्न हादसों में 298 लोगों की मौत हो चुकी है।
टूटी सड़क पर झूलती रही जान, तार स्पेन से निकाले 20 से ज्यादा वाहन
भारी बारिश ने कुल्लू के लगघाटी क्षेत्र की नागूझौड़-दोघरी-समाणां सड़क को तहस-नहस कर दिया है। जकडेहल गांव के पास 200 मीटर लंबे हिस्से का धंसना ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गया जहां 20 से अधिक वाहन फंसे रहे लेकिन यहां की जनता ने जोखिम उठाकर तार स्पेन की मदद से फंसे वाहनों को निकालने का साहसिक कार्य किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह हर किसी के रौंगटे खड़े कर देने वाला है।