स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के कारण दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच रद्द

दिल्ली प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। लीग समिति के अनुसार 13 अगस्त को प्रस्तावित मैच अब 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस बदलाव के तहत 13 अगस्त के टिकट 12 अगस्त के मैच में मान्य होंगे और दर्शकों को नए टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं 13 और 14 अगस्त को कोई मैच नहीं खेला जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के कारण DPL के मैच रद्द, 13 और 14 अगस्त को होने थे मुकाबले
दिल्ली प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। लीग समिति के अनुसार, 13 अगस्त को प्रस्तावित मैच अब 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस बदलाव के तहत 13 अगस्त के टिकट 12 अगस्त के मैच में मान्य होंगे और दर्शकों को नए टिकट की आवश्यकता नहीं होगी।

वहीं, 13 और 14 अगस्त को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। डीडीसीए ने यह फैसला स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। आयोजकों ने दर्शकों से अपील की है कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार स्टेडियम पहुंचें।

DPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव

12 अगस्त 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में DPL 2025 का मैच खेला जाना है। ये मैच आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स का मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि रात 7 बजे से पुरानी दिल्ली-6 बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच मैच होगा। वहीं, 15 अगस्त की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन दोनों मैचों को 12 अगस्त को पहले शिफ्ट करना पड़ा। ये मैच वरना 13 और 14 अगस्त को खेले जाने थे।

वहीं, 16 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम न्यू दिल्ली टाइगर्स के बीच दोपहर 2 बजे भिड़ंत होगी, जबकि रात 7 बजे सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मैच होगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube