स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग से किया करार

नई दिल्ली : भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में खेलती नजर आएंगी। मंधाना ने होबार्ट हरिकेंस की टीम के साथ करार किया है। हरमनप्रीत कौर ने सिडनी थंडसाल 2017 में दो साल के लिए करार किया था जो अब आगे बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हुई भारतीय टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 83 रन की बेमिसाल पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मंधाना ने 5 मैच में 178 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही।
होबार्ट हरिकेंस के साथ करार के बाद मंधाना का कहना, ‘मैं बिग बैश लीग में दूसरा मौका मिलने पर वाकई में उत्साहित हूं। मैंने सुना है कि यह टीम काफी अच्छी है। मैं मैच खेलने के लिए तस्मानिया जाने को बेताब हूं।’

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube