सोनीपत में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: आरोपी ने ईंटों से पीटा

सोनीपत के गांव मलिकपुर में बुजुर्ग की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बुजुर्ग का शव खेत में चारपाई पर पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं।

गांव मलिकपुर निवासी जयफल (65) गन्नौर में मिष्ठान भंडार चलाते थे। परिवार को रविवार सुबह उनके एक ग्रामीण के खेत में मृत मिलने की जानकारी मिली। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि ईंट से हमला कर बुजुर्ग की हत्या की गई थी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

जयफल का शव खेत में खून से लथपथ हालत में मिला है। जयफल के भतीजे आशीष ने बताया कि शनिवार की शाम को चाचा से उनकी सामान्य बातचीत हुई थी। सुबह अचानक उनकी हत्या की सूचना मिली। इस वारदात ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। सिर व चेहरे पर ईंटों से हमला किया गया है। उनका कहना है कि मृतक का मोबाइल व अंगूठी नहीं मिली है। साथ ही कोई रुपये भी उनके पास नहीं मिले है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हत्या के पीछे क्या वजह थी। रंजिश, लूटपाट या किसी अन्य कारण से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने मौके से खून, मिट्टी और ईंट के नमूने जुटाए हैं। पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों पर भी साक्ष्य तलाशे हैं।

गांव में मातम का माहौल

हत्या की खबर फैलते ही गांव में मातम का माहौल बन गया। लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि जयफल मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube