सैयारा के अहान पांडे से पंगा लेगा 90s का ये स्टार

अभिनेता अहान पांडे ने फिल्म सैयारा के जरिए हिंदी सिनेमा में ऐतिहासिक डेब्यू किया है। एक्टर की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और अब उनके पास पाइपलाइन में कई मूवीज मौजूद हैं। उनमें से अहान की एक अपकमिंग रोमांटिक-एक्शन फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जिसको लेकर बीते दिनों से सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है।

अब खबर आ रही है कि अहान पांडे की इस आने वाली फिल्म में 90 के दशक के सुपरस्टार की एंट्री हुई है, जो विलेन की भूमिका निभाता हुआ नजर आएगा। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं-

अहान पांडे से टक्कर लेगा ये एक्टर

सैयारा में कृष कपूर की भूमिका निभाकर अहान पांडे ने सबका दिल जीता। अब वह अपनी अगली फिल्म में नए अवतार में नजर आएंगे, जिसमें रोमांस के साथ-साथ एक्टर एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार अहान पांडे की अगली फिल्म के लिए दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी में बॉबी अहान से टक्कर लेते हुए नजर आएंगे।

जाहिर है कि बॉबी देओल का किरदार इस फिल्म में नेगेटिव हो सकता है। हालांकि, इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। लेकिन अगर ऐसा सच में हुआ तो यकीनन तौर अहान पांडे और बॉबी देओल का फेस ऑफ फिल्म के लिए कारगर साबित होगा।

फिलहाल बॉबी देओल का नाम निर्देशक अनुराग कश्यप की बंदर और आलिया भट्ट की स्पाई थ्रिलर अल्फा को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में बॉबी ने अल्फा के लिए आलिया संग अपने एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग को भी पूरा किया है।

फिल्म में नजर आएंगी शरवरी वाघ

मौजूदा समय में बी टाउन एक्ट्रेस शरवरी वाघ कामयाबी के रथ पर सवार हैं। खबर ये भी है कि अहान पांडे के साथ अली अब्बास जफर की इस मूवी में शरवरी लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2027 में इस बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube