
राजधानी दिल्ली के निवासियों के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां दिल्लीवाले भीषण ठंड और कोहरे की मार झेल रहे हैं वहीं अब उन्हें पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी करते हुए सूचित किया है कि 21 और 22 जनवरी को शहर के कई प्रमुख हिस्सों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप रहेगी।
क्यों काटी जा रही है पानी की सप्लाई?
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक यह कटौती किसी खराबी की वजह से नहीं बल्कि बुनियादी ढांचे में सुधार (Infrastructure Maintenance) के लिए की जा रही है। जल बोर्ड पुरानी पाइपलाइनों की मरम्मत कर रहा है और कुछ क्षेत्रों में नई पाइपलाइनों को जोड़ने का काम किया जाना है। बेहतर जल वितरण सुनिश्चित करने के लिए पंपिंग स्टेशनों और मुख्य लाइनों का रखरखाव आवश्यक है।
कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित?
जल बोर्ड द्वारा जारी सूची के अनुसार दिल्ली के करीब 28 इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
दक्षिण दिल्ली: साकेत, पुष्प विहार, और सैनिक फार्म के कुछ हिस्से।
पश्चिमी दिल्ली: पंजाबी बाग, मादीपुर और पश्चिम विहार के इलाके।
मध्य दिल्ली: करोल बाग और राजेंद्र नगर के आसपास के क्षेत्र।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली: जाफराबाद और सीलमपुर की कुछ कॉलोनियां।
जनता के लिए जरूरी सुझाव
भीषण ठंड के मौसम में पानी की कमी बड़ी परेशानी बन सकती है इसलिए प्रशासन ने निम्नलिखित सलाह दी है। नागरिक पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रख लें। इन दो दिनों में पानी का उपयोग केवल अनिवार्य कार्यों के लिए ही करें। आपात स्थिति में दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं।



