शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.31 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इस दौरान शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2.31 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

बाजार में तेजी वजह अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक अपडेट आना और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होना है।

बीते हफ्ते जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है। उनमें एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), इन्फोसिस और आईटीसी शामिल हैं।

वहीं, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई थी।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,514.78 करोड़ रुपए बढ़कर 14,73,356.95 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 20,755.67 करोड़ रुपए बढ़कर 10,56,029.91 करोड़ रुपए हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 19,381.9 करोड़ रुपए बढ़कर 10,20,200.69 करोड़ रुपए हो गया है।

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,902.31 करोड़ रुपए बढ़कर 6,25,668.37 करोड़ रुपए हो गया है।

आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 2,502.82 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 5,38,294.86 करोड़ रुपए हो गया। एसबीआई के मार्केटकैप में 1,160.2 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 7,14,014.23 करोड़ रुपए हो गया।

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप 15,470.5 करोड़ रुपए कम होकर 5,50,725.80 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 1,985.41 करोड़ रुपए कम होकर 5,45,845.29 करोड़ रुपए हो गया है।

वहीं, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,284.42 करोड़ रुपए कम होकर 12,45,996.98 करोड़ रुपए हो गया है।

28 अप्रैल से 2 मई तक के कारोबारी सत्र में बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,346 और सेंसेक्स 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,501 पर बंद हुआ है।

इस दौरान सेक्टोरल आधार पर ऑयल एंड गैस इंडेक्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और इसमें करीब 4.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मीडिया इंडेक्स में 1.71 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube