शिक्षक दिवस पर इस बार सरकार और शिक्षक संघ आमने सामने: बिहार

बिहार सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को विद्यालयों में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है. दूसरी तरफ शिक्षक संघ ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने का ऐलान किया हुआ है. यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर इस बार सरकार और शिक्षक संघ आमने सामने होंगे.

एक तरफ जहां शिक्षक संघ ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने का ऐलान कर रखा है तो दूसरी ओर सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि अगर शिक्षक दिवस पर एक भी शिक्षक अनुपस्थित रहता है तो कार्रवाई होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने आदेश जारी किया है.

शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा कि 5 सितंबर को विद्यालय स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया जाए. इस अवसर पर सभी विद्यालय खुले रहेंगे और सभी शिक्षक और छात्र विद्यालय में मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube