
शिक्षा मंत्रालय विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए पंजीकरण विंडो आज बंद करने वाला है। यह एक राष्ट्रव्यापी नवाचार पहल है जिसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को शामिल करना है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट – vbb.mic.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग के साथ साझेदारी में शुरू किए गए विकसित भारत बिल्डथॉन का उद्घाटन 13 अक्तूबर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इस बिल्डाथॉन के जरिए देशभर के छह लाख स्कूलों के करीब 12 करोड़ छात्रों को विचार प्रस्तुत करने, डिजाइन बनाने और प्रोटोटाइप विकसित करने का मौका मिलेगा। इसमें चार प्रमुख विषय तय किए गए हैं – वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और समृद्ध भारत।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर, 2025
प्रारंभिक गतिविधियां 6 से 12 अक्तूबर, 2025
राष्ट्रव्यापी लाइव बिल्डथॉन 13 अक्तूबर, 2025
प्रविष्टियां जमा करने की तिथि 14 से 31 अक्तूबर, 2025
प्रविष्टियों का मूल्यांकन नवंबर 2025
विजेताओं की घोषणा दिसंबर 2025
एक टीम में शामिल हो सकते हैं पांच से सात विद्यार्थी
यह बिल्डथॉन छात्रों को व्यावहारिक, अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से सहयोग और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करेगा। देश भर के छात्र, शिक्षक और स्कूल राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर अपनी रचनात्मकता, नवाचार और समस्या-समाधान कौशल का प्रदर्शन करने के लिए इसमें भाग ले सकते हैं। प्रत्येक टीम में पांच से सात छात्र शामिल हो सकते हैं और स्कूल किसी भी संख्या में टीमों को पंजीकृत कर सकते हैं।
बिल्डथॉन 2025 के लिए थीम
छात्र चार राष्ट्रीय विषयों पर नवाचार करेंगे:
आत्मनिर्भर भारत: आत्मनिर्भर प्रणालियों और समाधानों का निर्माण
स्वदेशी: स्वदेशी विचारों और नवाचार को प्रोत्साहित करना
वोकल फॉर लोकल: स्थानीय उत्पादों, शिल्प और संसाधनों को बढ़ावा देना
समृद्धि: समृद्धि और सतत विकास के मार्ग बनाना
शीर्ष 10,000 प्रविष्टियों को राष्ट्रीय मान्यता मिलेगी, साथ ही मार्गदर्शन और कॉर्पोरेट अपनाने के अवसर भी मिलेंगे। विजेताओं के नाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे। इसमें 10 राष्ट्रीय स्तर, 100 राज्य स्तर और 1,000 जिला स्तर के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कुल एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है।
विकसित भारत बिल्डथॉन के लिए पंजीकरण कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – vbb.mic.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “रजिस्टर/लॉगिन” पर क्लिक करें।
पंजीकरण के लिए अपनी व्यक्तिगत और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
प्राप्त क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पूरा करें।
इसके बाद आप विश्व के सबसे बड़े लाइव इनोवेशन इवेंट के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएंगे।



