यूपी नीट यूजी राउंड 3 सीट आवंटन स्थगित

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग ने जानकारी दी है कि यूपी नीट यूजी 2025 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह परिणाम 27 अक्तूबर को जारी होना था, लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के निर्देशों के बाद इसे रोक दिया गया है।

यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लिया गया है, जो डब्ल्यूपी संख्या 223 शुभेकर पटनायक बनाम के. रमेश रेड्डी एवं अन्य मामले से जुड़ा है। अदालत ने सभी राज्य परामर्श समितियों को निर्देश दिया है कि वे उन उम्मीदवारों को फिल्टर करें जो पहले ही अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों पर चयनित हो चुके हैं।

एमसीसी ने क्या कहा?

एमसीसी ने बताया कि नीट यूजी काउसलिंग 2025 के तीसरे राउंड का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है और इस राउंड में नाम वापस लेने की अनुमति नहीं है। इसलिए, सभी राज्य काउंसलिंग प्राधिकरणों से कहा गया है कि वे तीसरे राउंड की सीट प्रोसेसिंग से पहले AIQ राउंड-3 के उम्मीदवारों को छांट लें। इससे पहले से चयनित छात्रों को दोहरी सीटें नहीं मिलेंगी। राज्य प्राधिकरण 1 नवंबर 2025 के बाद MCC पोर्टल से ऐसे उम्मीदवारों की सूची डाउनलोड कर सकेंगे।

15 अक्तूबर तक चला नीट यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

नीट यूजी राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही उम्मीदवारों द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान 15 अक्तूबर दोपहर 2 बजे तक किया गया। रीवाइज्ड मेरिट लिस्ट 16 अक्तूबर को जारी की गई, जिसके बाद ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 17 अक्तूबर दोपहर 2 बजे से 24 अक्तूबर सुबह 11 बजे तक आयोजित की गई।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube