महिला कबड्डी विश्वकप: हिमाचल की बेटियों की अगुवाई में जीत की हुंकार भरेगा भारत

बांग्लादेश के ढाका में 15 नवंबर से होने वाले महिला कबड्डी विश्वकप के लिए भारतीय टीम में हिमाचल की पांच बेटियों का चयन हुआ है। सिरमौर की तीन बेटियों को भी टीम में न केवल जगह मिली है, बल्कि उनके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अर्जुन पुरस्कार विजेता रितु नेगी ने कहा कि इंडिया कैंप के बाद टीम पूरी तरह से विश्वकप के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर भारत के लिए विश्वकप लेकर आना उनका लक्ष्य है और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

उपकप्तान पुष्पा राणा ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य है कि इस बार भी विश्व विजेता बने। भारत के लिए वे विश्वकप लेकर लौटें। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को टीम बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। कुल 14 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों का एक ही जिले और क्षेत्र से चुना जाना न केवल शिलाई विधानसभा क्षेत्र, बल्कि पूरे सिरमौर सहित समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय बन गया है।

रितु नेगी को कप्तान और पुष्पा को उप कप्तान का है जिम्मा

भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र की रितु नेगी के कंधों पर है। इतना ही नहीं, उपकप्तान भी शिलाई की ही पुष्पा राणा को बनाया गया है। इसके अलावा शिलाई से साक्षी शर्मा भी टीम में शामिल हैं। बेटियों के चयन के बाद न केवल अभिभावकों में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरा क्षेत्र बेटियों के विजय पताका लहराने की दुआएं कर रहा है।

पिता भवान सिंह नेगी व जयपाल ने ये कहा

उन्हें गर्व है कि बेटी एक बार फिर देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। कल्पना भी नहीं थी कि बेटी कप्तान बनकर देश और दुनिया में नाम ऊंचा करेगी। उम्मीद है इस बार फिर से विश्वकप जीतकर ही बेटियां वापस लौटेंगी। – भवान सिंह नेगी, पिता, रितु नेगी

बेटी हाल ही में नेपाल, चीन और ईरान में हुई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर ही लौटी है। बेटी को उपकप्तान बनाए जाने पर खुशी है। उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकानाएं। पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम देश को विश्वकप जरूर दिलाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube