मध्य प्रदेश: सीएम यादव आज कटनी के बड़वारा को देंगे सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड मुख्यालय में बड़वारा और विकासखंड रीठी में नवनिर्मित सांदीपनि स्कूल भवनों के लोकार्पण सहित 233.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री यहां 106.18 करोड़ रुपये के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और 127.64 करोड़ रुपये के 14 विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री बड़वारा में मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना, लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति राशि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन और ई-कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सेवा पखवाड़ा अभियान की थीम पर आयोजित वृहद प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत कटनी सैंड स्टोन से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां विशेष शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड निर्माण और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की थीम पर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास द्वारा गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और श्री अन्न से निर्मित उत्पादों व खाद्य पदार्थों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की ई-स्क्रीनिंग और कृत्रिम उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के विभिन्न घटकों को प्रदर्शित करने वाले क्रियाकलापों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ एवं ‘एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करेंगे और छात्रों की कक्षा में पहुंच कर उनसे चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube