भागलपुर में मतदान जारी, यहां 82 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में हो रहा कैद

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है। भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

जिले में कुल 22 लाख 30 हजार 208 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। भागलपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण जारी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भागलपुर पूर्वी क्षेत्र के आईजी विवेक कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार और सिटी डीएसपी अजय चौधरी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं।

सबसे मतदान की अपील की गई
जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। वहीं, पूर्वी क्षेत्र के आईजी विवेक कुमार ने भी आम मतदाता की तरह मतदान किया और लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube