बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी में भरें सही जानकारी, सीबीएसई ने स्कूलों को दिए निर्देश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को याद दिलाया है कि वे 2025-26 की मुख्य बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10 और 12) के लिए उम्मीदवारों की सूची में छात्रों का डेटा बिना किसी गलती के जमा करें। इसके लिए सुधार की सुविधा 13 से 27 अक्तूबर तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।

बोर्ड ने कहा है कि छात्रों के नाम की वर्तनी, जन्मतिथि और विषयों का चुनाव बिल्कुल सही होना चाहिए और यह स्कूल के प्रवेश रिकॉर्ड से मेल खाना जरूरी है।

विषय कोड चुनने में बरतें सावधानी

कक्षा 10 के लिए: हिंदी-A (002), हिंदी-B (085), उर्दू-A (003), उर्दू-B (303), गणित (मानक) (041), गणित (बेसिक) (241) आदि कोड सही ढंग से चुने जाएं।

कक्षा 12 के लिए: हिंदी कोर (302), हिंदी वैकल्पिक (002), अंग्रेजी कोर (301), अंग्रेजी वैकल्पिक (001), संस्कृत कोर (322), संस्कृत वैकल्पिक (022), उर्दू कोर (303), उर्दू वैकल्पिक (003), गणित (041), एप्लाइड मैथ्स (241) आदि विषय कोड सावधानीपूर्वक चुने जाने चाहिए।

सुधार प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्कूल अंतिम तिथि तक, LOC जमा करने के बाद भी, सुधार कर सकेंगे।

अगर स्कूल ने समय पर LOC जमा कर दी है और फीस भी भर दी है, लेकिन बाद में किसी छात्र के डेटा में गलती पाई जाती है, तो अंतिम तिथि तक उसे सुधारा जा सकता है।

हालांकि, जमा किए गए विवरणों में बदलाव करने पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

अंतिम सबमिशन के बाद स्कूल प्रत्येक छात्र का डेटा वेरिफिकेशन स्लिप निकाल सकेंगे। यदि उस दौरान कोई त्रुटि मिलती है तो जानकारी अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

9वीं और 11वीं के लिए भी यही नियम

बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि 13 से 27 अक्तूबर तक उपलब्ध कराई गई सुधार विंडो के दौरान नाम, जन्मतिथि और विषय विवरण में बदलाव किया जा सकेगा। साथ ही, कक्षा 9 और 11 के LOC फॉर्म भरते समय भी इन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube