बीएचयू ने जारी किया यूजी दाखिले के लिए स्पॉट राउंड-1 का सीट आवंटन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड-1 का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर उपलब्ध हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इस दौर में भाग लिया था, वे उम्मीदवार अब अपनी आवंटन स्थिति देख सकते हैं।

कल तक जमा करना होगा शुल्क

आवंटन परिणाम के साथ-साथ उम्मीदवार विभिन्न संकायों व कॉलेजों के लिए जारी न्यूनतम कट-ऑफ अंक भी जांच सकते हैं। जिन छात्रों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें 13 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

प्रवेश की पुष्टि और आगे की प्रक्रिया

स्पॉट राउंड-1 की सीट आवंटन सूची कई आधारों पर तैयार की गई है, जिनमें सीटों की उपलब्धता, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में प्रदर्शन, मेरिट रैंकिंग और कॉलेज व संकाय की प्राथमिकता शामिल हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि शुल्क भुगतान करने से पहले वे आवंटित कार्यक्रम के लिए अपनी पात्रता को ध्यान से जांच लें। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट राउंड की कट-ऑफ नियमित प्रवेश दौरों से भिन्न हो सकती है।

बीएचयू ने आवंटन सूची तैयार करते समय आरक्षण नीतियों का पालन किया है। इसमें अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग–नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणियां शामिल हैं।

15 सितंबर को आएगा दूसरे राउंड का परिणाम

स्पॉट राउंड-2 का परिणाम 15 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। छात्र नियमित रूप से बीएचयू प्रवेश पोर्टल और आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।

ऐसे देखें बीएचयू स्पॉट राउंड-1 का परिणाम

जिन भी उम्मीदवारों ने बीएचयू यूजी स्पॉट राउंड-1 के लिए आवेदन किया था, वे नीचे बताए चरणों का पालन करके आवंटन परिणाम देख सकते हैं:सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।

“UG Admissions 2025 (Spot Round 1 Result)” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आप बीएचयू समार्थ पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि से लॉगिन करें।
आवंटन परिणाम और कट-ऑफ स्कोर देखें।
भविष्य के लिए परिणाम की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube