बिहार: शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत, JDU कार्यालय में फूटने लगे पटाखे

राजधानी पटना में राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। अभी आधिकारिक नतीजे भले दूर हों, लेकिन जिस तरह से रुझानों में NDA भारी बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है, उससे जदयू प्रदेश कार्यालय में माहौल बिल्कुल त्योहार जैसा हो गया है। जैसे ही एनडीए को बढ़त मिलती दिखी जदयू ऑफिस के बाहर पटाखे फूटने लगे और लड्डू की प्लेटें सज गईं।

जदयू कार्यालय में मौजूद नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही टीवी स्क्रीन पर चिपके हुए थे। 11:30 बजे तक जब रुझानों में जदयू 75 सीटों पर आगे और भाजपा 82 पर बढ़त बनाए दिखी, तो समर्थकों का जोश एकदम चरम पर पहुंच गया।

छह महीने पहले से जीत का था इंतजार – जदयू नेता

जदयू नेताओं ने दावा किया कि जनता ने इस बार खुले मन से विकास मॉडल को वोट दिया है। पार्टी के नेता छोटू सिंह ने कहा, “हमलोग अभी से नहीं, 6 महिना पहले से जीत का जश्न मना रहे हैं। जनता ने दोबारा नीतीश कुमार जी पर भरोसा जताया है। एनडीए मतलब नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, मांझी जी, उपेंद्र कुशवाहा, जनता ने सबको मिलकर वोट दिया है।” जदयू दफ्तर में मौजूद कई नेताओं का कहना है कि इस बार के रुझानों ने पहले ही साफ कर दिया है कि एनडीए की सरकार बननी लगभग तय है और यह जीत बिहार के विकास और स्थिरता के नाम पर है।

नीतीश के सामने बिल क्लिंटन भी फेल- छोटू सिंह

जदयू नेता छोटू सिंह ने पटाखों के शोर के बीच कहा, “हमने पहले ही कहा था कि 14 नवंबर के बाद विपक्ष के लोग घर में बंद हो जाएंगे। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे, विपक्ष क्या करेगा? तालाब में जाकर मछली मारे? बिहार चलाने के लिए पुल-पुलिया, सड़क, अस्पताल, विश्वविद्यालय चाहिए। ये काम नीतीश कुमार ने किया है।” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के सामने बिल क्लिंटन पीछे हो जाएंगे। तेजस्वी यादव क्या चीज़ हैं।”

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube