बिहार में गिरी बिजली, 12 की मौत

बिहार में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. कैमूर में चार, पूर्वी चंपारण में तीन, अरवल और जहानाबाद में दो और गया में एक की मौत हुई है. इससे पहले मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई थी. बिहार में मंगलवार बारिश और गरज के साथ छीटें पड़े थे. मौसम विभाग ने इस बावत पहले ही आशंका जताई थी और लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा था. हालांकि कई लोग इसकी चपेट में आ गए.

दो दिन पहले ही वैशाली में बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी. बता दें कि इस वक्त बिहार में धान की फसल लगी है. कई लोग इन दिनों धान के खेत में खर-पतवार को हटाने का काम करते हैं. इस दौरान अगर बादल गरजने लगते हैं तो उनके पास बचने का कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं मिलता है, लिहाजा वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाते हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube