बांग्लादेश में सोने-चांदी का दाम कितना? भारत के मुकाबले सस्ता या महंगा

 भारत में इस समय सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today) रिकॉर्ड हाई पर हैं। पर भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सोने और चांदी का दाम कितना है? आपने कभी सोचा कि बांग्लादेश में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट भारत से कम है या ज्यादा। आइए जानते हैं।

कितना है चांदी का दाम? (Silver Price in Bangladesh)

गोल्डप्राइसेज के अनुसार बांग्लादेश में 1 ग्राम चांदी का रेट 372.54 बांग्लादेशी टका है। वहीं बांग्लादेश में एक किलो चांदी का रेट 372,536.23 बांग्लादेशी टका है। बांग्लादेश की करेंसी भारतीय रुपये के मुकाबले कमजोर है। इस समय 1 रुपया 1.34 बांग्लादेशी टका के बराबर है।
इस तरह 372,536.23 बांग्लादेशी टका, जो कि वहां एक किलो चांदी का दाम है, भारतीय करेंसी में 2.77 लाख रुपये बनते हैं। बांग्लादेश में एक ग्राम चांदी का रेट भारतीय करेंसी में सिर्फ 277.22 रुपये के बराबर है। वहीं भारत में इस समय 1 किलो चांदी का रेट 304,863 रुपये है।

सोने का क्या है रेट (Gold Price in Bangladesh)

बांग्लादेश में 1 ग्राम सोने का रेट 18,548.43 बांग्लादेशी टका है, जो भारतीय करेंसी में 13,802.67 रुपये बनते हैं। वहीं बांग्लादेश में 10 ग्राम सोने का रेट 1,85,484.3 बांग्लादेशी टका है, जो भारतीय करेंसी में 138026.67 रुपये बनेंगे। वहीं भारत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 1,46,375 रुपये है।
ये रेट बताते हैं कि भारतीय करेंसी में भारत में सोने और चांदी का रेट बांग्लादेश के मुकाबले ज्यादा है।

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे रेट

भारत की तरह बांग्लादेश में भी सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव (जैसे व्यापार युद्ध का डर और मध्य पूर्व में संघर्ष) के कारण सुरक्षित निवेश की मांग, कमजोर टका और महंगाई से बचाव के लिए घरेलू निवेश में बढ़ती दिलचस्पी के कारण बांग्लादेश में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश ज्वैलर्स एसोसिएशन इन अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए कीमतों में बदलाव कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube