पाकिस्‍तान-चीन आर्थिक गलियारे को तहस-नहस करना चाह रहा भारत : पाक

इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत महत्वाकांक्षी 46 अरब डॉलर की पाकिस्‍तान-चीन आर्थिक गलियारे परियोजना (सीपीईसी) को नाकाम करने की योजना बना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा हम भारत (सरकार) की सीपीईसी को नाकाम करने की योजना से अवगत हैं।pak-china-768x628

उन्होंने कहा कि भारत की पाकिस्तान में दखलंदाजी कोई छिपी बात नहीं है। भारत के परमाणु हथियार दक्षिण एशिया की शांति के लिए खतरा हैं। भारत द्वारा बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा कर सकती है। जकरिया के मुताबिक, बलूचिस्तान से कथित भारतीय जासूस कुलभूषण यादव को गिरफ्तार किया गया। उसे सीपीईसी के कार्य को प्रभावित करने की कोशिश के तहत पाकिस्तान में प्रवेश कराया गया था। जकरिया का दावा है कि खुद कुलभूषण ने यह बात कबूली है। जकरिया ने कहा कि आर्थिक परियोजना सीपीईसी से सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं,  बल्कि पूरे क्षेत्र को लाभ होगा।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com