पाकिस्तान के एशिया कप बॉयकॉट ड्रामे पर फूटा कपिल देव का गुस्सा

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20 में हुई भिड़ंत के बाद हैंडशेक विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ हाथ मिलाए लौट गए थे। इसके बाद सूर्या ने जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया और पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

हालांकि, ‘सूर्या ब्रिगेड’ के इस व्यवहार से नाखुश होकर पीसीबी ने नाराजगी जाहिर की और आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की भी मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था। साथ ही पीसीबी ने कहा था कि आईसीसी उनकी मांग नहीं पूरी करता तो वह एशिया कप से बॉयकॉट कर देंगे। हालांकि, पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच खेला और जीत भी हासिल की।अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी बातों को बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए एशिया कप मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 127/9 तक रोक दिया और फिर सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा की दमदार पारियों से टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube