पंजाब में स्कूलों को उड़ाने की धमकी: 11 दिन में तीसरी बार थ्रेट ईमेल

पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। अमृतसर और जालंधर के बाद अब पटियाला में स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी भरा ईमेल आया है। इसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया है।

पंजाब के पटियाला में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शहर के दो स्कूलों को धमकी मिली है। इनमें रियान पब्लिक स्कूल और डीएवी स्कूल शामिल हैं। स्कूल मैनेजमेंट को थ्रेट ईमेल मिले हैं। ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी भरे ईमेल के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया है। ईमेल में कहा गया है कि मंगलवार सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक अलग-अलग स्कूलों में बम धमाके होंगे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की तरफ से स्कूलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने स्कूलों के बाहर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि पंजाब के बीते 11 दिन में तीसरी बार अलग-अलग जिलों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। बीते दिनों अमृतसर और जालंधर में धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। अब पटियाला में ऐसी ही घटना सामने आई है।

12 दिसंबर को अमृतसर के प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को संदिग्ध कॉल/मैसेज के माध्यम से बम धमाके की धमकी मिली थी। इसके बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करवा दी गई थी।

15 दिसंबर को जालंधर में केएमवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा ई-मेल/कॉल मिलने के बाद तुरंत स्कूल को खाली करवा दिया गया, जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया था। केएमवी के बाद शिव ज्योति और सेंट जोसेफ स्कूल को भी खाली करवाया गया था। वहीं पुलिस के मुताबिक आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल को भी बम से उड़ने की धमकी मिली थी। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी देने वाला कौन है और कहां से यह ईमेल भेजा गया था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube