पंजाब के अमृतसर से टोरंटो के लिए नई फ्लाइट हुई शुरू  

कतर एयरवेज ने 26 अक्तूबर से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो के लिए अपनी उड़ानों की संख्या में वृद्धि की है। अब कतर एयरवेज अमृतसर से टोरंटों के लिए रोजाना उड़ान भरेगी जो वाया दोहा जाएगी।

फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला और संयोजक अनंतदीप सिंह ढिल्लों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दोहा-टोरंटो उड़ानों की संख्या में वृद्धि से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कतर एयरवेज ने दिसंबर 2024 में सप्ताह में तीन उड़ानों के साथ इस सफर की शुरुआत की थी।

ढिल्लों ने बताया कि हाल ही में नियोस एयर ने मिलान के रास्ते अमृतसर-टोरंटो सेवा को निलंबित किया था। उसके यात्रियों को भी कतर एयरवेज के इस फैसले से काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि टोरंटो के लिए दैनिक उड़ानों के अलावा, कतर एयरवेज अमृतसर को मॉन्ट्रियल, कनाडा के लिए दैनिक उड़ानों से भी जोड़ता है। टोरंटो और मॉन्ट्रियल के यात्री एयर कनाडा या वेस्टजेट के माध्यम से कैलगरी, एडमोंटन और वैंकूवर जैसे अन्य कनाडाई शहरों के लिए भी उड़ान भर सकते हैं।

गुमटाला ने कहा, कतर एयरवेज की दैनिक अमृतसर-दोहा उड़ानें पहले से ही पंजाबियों को अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों से जोड़ती हैं। दैनिक दोहा-टोरंटो उड़ानों के विस्तार से यात्रियों को, खासकर आगामी शीतकालीन छुट्टियों के दौरान, अधिक विकल्प मिलेंगे और इससे उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़, लंबी कतारों, इमिग्रेशन और सामान की दोबारा जांच और जमा करने की परेशानियों से राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube