
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी पांचवी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बन गए हैं। चुनाव में कुल 136 सदस्यों ने वोट दिया। धामी ने 117 वोट पाकर जीत दर्ज की। वहीं प्रतिद्वंदी उम्मीदवार मिट्ठू सिंह को 18 वोट मिले।
एसजीपीसी का जनरल इजलास आज श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित तेजा सिंह समुंदरी हाॅल में हो रहा है। एसजीपीसी अध्यक्ष सहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जूनियर उपाध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारिणी कमेटी के 11 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
एसजीपीसी में कुल 185 पद हैं जिनपर 170 निर्वाचित और 15 नामांकित सदस्य होते हैं। एसजीपीसी के 33 सदस्यों का निधन हो चुका है और चार इस्तीफा दे चुके हैं। वर्तमान में कुल 148 सदस्य हैं।



