नोटबन्दी के बाद बैंकों में जमा हुआ 3 – 4 लाख करोड़ का काला धन

bm_5877162b4e2388 नवम्बर जब से नोटबन्दी की घोषणा हुई है, तब से जैसे लोगों में अपने कालेधन से छुटकारा पाने के लिए होड़ सी मच गई है. कालेधन वाले अपना धन खपाने के लिए गरीबों के जनधन खातों का इस्तेमाल करने से भी नही चुके. तब ऐसे लोगों को लगा कि बैंक में रुपए जमा कर देने से वे बच जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं होगा. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के दौरान3-4 लाख करोड़ रुपये का कालाधन अलग-अलग बैंकों में जमा किया गया. अब आयकर विभाग इसकी जाँच करेगा.

आयकर विभाग को मिले आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के बाद 50 दिनों के बैंक के आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश में 60 लाख बैंक खातों में 2 लाख रुपये से अधिक रकम जमा की गई है. इन खातों में जमा की गई कुल रकम 7.34 लाख करोड़ रुपये है.अब आयकर विभाग देशभर में बैंक खातों की जांच करेगा और यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि किस खाते में बिना टैक्स दिए पैसे जमा किए गए हैं.

उधर, केन्द्र सरकार के अनुसार जिन 60 लाख बैंक खातों में 2 लाख रुपये से अधिक कि राशि जमा हुई हैं उनमें से 6.80 लाख बैंक खातों पर जांच एजेंसियों की नजर है.जल्द ही इस मामले में खुलासा होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com