दिसंबर में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर सकता: CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसंबर 2019 में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर सकता है. ये दूसरा साल है जब सीबीएसई बोर्ड मार्च के बजाय फरवरी में परीक्षाएं शुरू कर रहा है. बोर्ड के इस नये परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक इस बार डेट शीट भी जल्दी जारी की जाएगी.

बता दें कि साल 2018 से पहले सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाती थीं. इसलिए डेट शीट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाती थीं. लेकिन बीते साल ये परीक्षाएं एक माह पहले आयोजित हो रही हैं जिसके कारण डेटशीट भी पहले आ जाती है. हालांकि साल 2018 में ही बोर्ड ने एक महीने पहले परीक्षाएं शुरू करने का फैसला किया ताकि पहले की परीक्षाओं को पूरा किया जा सके और संबंधित उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सत्र शुरू होने से पहले परिणाम जारी किया जा सके.

अक्सर देखने में आता था कि बोर्ड का परिणाम देर से आने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ता था. अब जल्दी परिणाम आने से उन्हें यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2020 से 7 फरवरी, 2020 तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद थ्योरेटिकल एग्जाम फरवरी के मध्य में शुरू होंगे. जिन विषयों की परीक्षाओं के लिए कम छात्र पंजीकृत हैं, उनकी परीक्षाएं बाद में और ज्यादा छात्रों वाले विषयों की परीक्षाएं पहले की जाएंगी.

पिछले साल की बात करें तो साल 2018 में CBSE ने 24 दिसंबर को डेट शीट जारी की थी. साल 2018 में कक्षा 10 के छात्रों के लिए थ्योरी परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और कक्षा 12 के लिए यह 15 फरवरी से शुरू हुई थी. बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र सीबीएसई की वेबसाइट में दी जा रही सभी जानकारियों से अपडेट रहें.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube