दिल्ली विधानसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा करेंगे केजरीवाल के समर्थन में प्रचार

टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को टैग कर लिखा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मैं अपने मित्र सबसे चर्चित, पढ़े-लिखे, आईआईटियन, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आगामी दिल्ली चुनाव के लिए दिल्ली में रहूंगा। मेरा प्रचार अभियान 1 फरवरी 3 फरवरी के बीच शुरू हो सकता है। अरविंद और उनकी पार्टी को शानदार जीत और अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए मेरी शुभकामनाएं। जय हिंद।

टीएमसी सांसद के पोस्ट के अनुसार, वह नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, कालकाजी से आतिशी और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के लिए चुनावी सभा करेंगे। कहा जा रहा है कि टीएमसी सांसद इन सीटों पर रहने वाले पूर्वांचली वोटरों को आकर्षित कर सकते हैं। जिससे चुनाव में आम आदमी पार्टी को मदद मिल सकती है।

टीएमसी सांसद के अलावा अन्य नेता भी केजरीवाल के समर्थन में चुनावी सभा कर सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद टीएमसी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जो कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन में शामिल है। इन्हें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का भी समर्थन मिला है। अखिलेश यादव ने 30 जनवरी को केजरीवाल के साथ किराड़ी क्षेत्र में रोड शो किया। वहीं, समाजवादी पार्टी के अन्य सांसदों ने आम आदमी पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के लिए उनकी विधानसभा में वोट मांगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वोटिंग खत्म होने के बाद 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। दिल्ली में 2015, 2020 में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है। भाजपा को जहां 2015 में तीन सीट मिली तो वहीं 2020 में यह संख्या पहुंचकर आठ हुई। कांग्रेस इन दोनों चुनाव में खाता नहीं खोल पाई।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube