दिल्ली-यूपी समेत देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर, कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार

 राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. यूपी के कई शहरों में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल के महीने में ही पारा 40 डिग्री के पार चला गया है.

अप्रैल के महीने में ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. उत्तर भारत समेत देश के मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. वहीं कुछ इलाकों में तो पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. वहीं यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी हालात ऐसे ही बने हुए हैं. जहां तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर निकल गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुरुवार और शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधआनी दिल्ली समेत कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. इससे पहले मंगलवार (8 अप्रैल) का दिन बीते तीन सालों में सबसे गर्म रहा. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.9 डिग्री ज्यादा रहा. उधर पंजाब के भटिंडा और फरीदकोट में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

राजधानी में लगातार दूसरे दिन चली लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में स्थित 27 मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया है. इनमें से 19 स्थानों पर लू का कहर देखने को मिला. वहीं राजधानी दिल्ली में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन लू चलती रही.

जिसके चलते दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. गर्म हवा के थपेड़ों ने दिनभर लोगों को परेशान किया. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी कर लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

राजस्थान के कई इलाकों में चलेगी लू

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कई जिलों में बुधवार को लू चल सकती है. इसके अलावा पंजाब के भी कुछ इलाकों में लू चलने का अनुमान है. हालांकि दोपहर बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की धूल भरी तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज

उधर मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में सुबह से तेज धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद हवा चलने लगी और आंशिक बादल मंडराने लगे. वहीं पर्वतीय इलाकों में घने बादल छाए रहे. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. इस दौरान राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube