दिल्ली: एसडीएम ने जिला नागरिक अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा का एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद, डॉक्टर कृष्ण कुमार प्रचर चिकित्सा अधिकारी, प्रवीण कुमार नगीना थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अस्पताल में नियमित साफ-सफाई का काम देखा गया। इस बारे में सीनियर मेडिकल ऑफिसर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, डिलिवरी वार्ड, नशा मुक्त केन्द्र आदि चेक किए गए और वहां पर मौजूद सभी स्टाफ को किसी भी आमजन को अस्पताल में असुविधा न होने देने की हिदायत दी गई है।

एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। अस्पताल स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा है कि मरीजों के लिए अस्पताल से ही दवाइयां दी जाएं और उनको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया है जिसका लाभ नशा पीड़ित लोगों को उठाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube