तेजस्वी यादव : बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अब तेजस्वी को क्या दी नसीहत

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अब अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव को नसीहत दे दी है। उन्होंने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर भी तंज कसा और कुछ ऐसी बातें कहीं, जो कांग्रेस और राजद के नेताओं को नगवार गुजरेगी। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं।

तेज प्रताप ने की कड़ी आलोचना

तेज प्रताप यादव यही नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।

छोटे भाई से कहा- सावधान हो जाओ

तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आसपास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube