ट्रैवलिंग लवर्स के लिए ये Best Hill Station Near Talegaon हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन

 आप नेचर और हरे-भरे नजारे देखना चाहते हैं तो मॉनसून या विंटर सीजन में तलेगांव के पास स्थित इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

आप तलेगांव या इसके आसपास रहते हैं और वीकेंड पर शहर की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत, खूबसूरत और सुकून भरी जगह पर जाना चाह रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ शानदार ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. तलेगांव अपने आप में एक प्यारा शहर है, लेकिन इसके आसपास मौजूद हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस को और भी खास बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं तलेगांव के पास मौजूद उन शानदार जगहों के बारे में, जहां आप नेचर, एडवेंचर और रिलैक्सेशन का भरपूर मजा ले सकते हैं.

लोनावला (तलेगांव से केवल 36.6 किमो की दूरी पर)

लोनावला तलेगांव के पास सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है. घने जंगल, झरने, बादलों में लिपटी घाटियां और चाय के स्टॉल. लोनावला हर मौसम में दिल जीत लेता है. यहां का भुशी डैम, टाइगर प्वॉइंट, कारला केव्स और राजमाची फोर्ट पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं. मॉनसून में  की हरियाली और कोहरा किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है.

खंडाला

लोनावला से केवल 5.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडाला उतना ही खूबसूरत है, जितना इसका नाम. अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है, तो ड्युक्स नोज, राजमाची प्वॉइंट और अमृतांजन प्वॉइंट जैसे स्पॉट्स ट्राय कर सकते हैं. खंडाला की वादियां खासकर कपल्स और नेचर लवर्स के लिए बेहद खास होती हैं.

लवासा

आप कुछ नया और यूरोपियन टच वाला हिल स्टेशन एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो लवासा एक शानदार ऑप्शन है. तलेगांव से लगभग 2 घंटे की दूरी पर बसा ये प्लान्ड हिल सिटी रंग-बिरंगे घरों, लेकसाइड प्रॉमनेड, कैफे और वाटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है. यहां घूमते हुए आपको लगेगा जैसे आप किसी विदेशी शहर में हैं. आप Talegaon Tourist Places में बोटिंग, साइकलिंग, लेकव्यू कैफे में रिलैक्सिंग कर सकते हैं.

माथेरान

माथेरान भारत का एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है जहां मोटर गाड़ियां पूरी तरह से बैन हैं. यानी यहां का वातावरण पूरी तरह शांत और प्रदूषण रहित है. टॉय ट्रेन, हॉर्स राइडिंग और वॉकिंग के जरिए इस जगह को एक्सप्लोर करना अपने आप में एक यूनिक एक्सपीरियंस है. पैनोरमा प्वॉइंट और शार्लोट लेक जैसे व्यू पॉइंट्स आपको नेचर के और करीब ले जाते हैं. यहां जाने के लिए तलेगांव से ट्रेन या कार के जरिए नेरल स्टेशन तक जाएं, फिर वहां से टॉय ट्रेन या कैब से माथेरान पहुंचें.

मुलशी डैम

आपको भीड़ से दूर शांत और प्राइवेट गेटअवे चाहिए, तो मुलशी डैम और उसके आसपास के रिसॉर्ट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. तलेगांव से लगभग 1.5 घंटे की दूरी पर ये जगह एकदम पॉकेट फ्रेंडली और सुकूनदायक है. यहां की वॉटर व्यू, किचन गार्डन रिसॉर्ट्स और हाइकिंग ट्रेल्स आपको एक रिफ्रेशिंग फील

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube