देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के दूसरे दिन भारत को इस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल के सूखे को खत्म किया और रजत पदक जीतकर देश का खाता भी खोला। उन्होंने महिलाओं की 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चीन की हाऊ झिहू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। स्टार महिला वेटलिफ्टर ने अपनी इस सफलता का श्रेय देशवासियों को दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने उनके लिए दुआं की थी। मीराबाई चानू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके फैन्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘ कल मैंने ओलंपिक में पहला मेडल जीता है। सभी भारतवासियों ने मेरे लिए दुआएं की और अब मैं अपना पहला मेडल सभी देशवासियों को समर्पित करना चाहती हूं।’भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने फाइनल प्रयास में 117 किलो का वजन उठाया और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। उन्होंने दूसरे प्रयास में 115 किलो का वजन उठाया। हालांकि पहले प्रयास में वह केवल 110 किलो भार ही उठा पाई थी। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक दिलाया था।