झारखंड के कुख्यात अपराधी अमरेन्द्र तिवारी की बिहार में हत्या

छपरा (बिहार) : सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के घुरापाली गाँव स्थित तिवारी टोला में बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने झारखंड के कुख्यात अपराधी अमरेन्द्र तिवारी उर्फ रमेन्द्र बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक चन्द्रकेतु तिवारी का पुत्र बताया जाता है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अमरेन्द्र तिवारी अपने दरवाजे पर बैठकर हेयर डाई करने के बाद दाढ़ी बना रहा था। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो अपराधी अमरेन्द्र को घर से बुलाकर थोड़ी दूर ले गए और गोली मार दी। गोली अमरेन्द्र के माथे पर लगी है । घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोबाइल, गले से सोने का चैन व सोने की अँगूठी भी लेते गए।सूत्रों की मानें तो अपराधी अमरेन्द्र की पिस्टल भी लेकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी 25 से 30 वर्ष के थे जो एक सप्ताह से रोजाना सुबह अमरेन्द्र से मिलने आते थे और घंटों बातचीत कर वापस लौट जाते थे। अमरेन्द्र से मिलते समय दोनों अपराधी उसके पैर छूकर प्रणाम भी किया करते थे। पुलिस के अनुसार अमरेन्द्र के खिलाफ झारखंड के विभिन्न थानों में हत्या, लूट ,आर्म्स एक्ट व रंगदारी के दर्जनों मामले लंबित थे जिनमें वह बर्षों से फरार चल रहा था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube