जालंधर में आज बंद रहेंगे 12 सड़क मार्ग… स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी

भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते सुबह 10 से रात 8 बजे तक 12 मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते सुबह 10 से रात 8 बजे तक 12 मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।

शोभायात्रा की शुरुआत अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से दोपहर दो बजे होगी, जो भगवान वाल्मीकि चौक, लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक और सब्जी मंडी चौक से होती हुई वापस अली मोहल्ले पर समाप्त होगी। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान सुरक्षा, सफाई, पानी, मोबाइल टॉयलेट्स और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और शोभायात्रा में पूर्ण श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ भाग लें, ताकि उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

ये रास्ते आज रहेंगे बंद : भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से अली मोहल्ला रोड, लवकुश चौक (मिलाप चौक), भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक व पुरानी सब्जी मंडी चौक रोड।

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा आयोजित
भगवान वाल्मीकि आश्रम धुना साहब ट्रस्ट की ओर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का नेतृत्व धुना साहब ट्रस्ट के गद्दी नशीन महंत मलकियत नाथ व चेयरमैन ओम प्रकाश गब्बर कर रहे थे। इस शोभा यात्रा में भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित मनमोहक झांकियां, भजन कीर्तन मंडलियां, बैंड बाजे वालों के साथ भारी संख्या में भक्तजन शामिल थे। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई बेरी गेट पहुंची तो वहां वाल्मीकि समाज के नेता विक्की चीदा और लक्की चीदा ने अपने सैकड़ों साथियों सहित शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया। विक्की चीदा ने गद्दी नशीन महंत मलकियत नाथ और ओम प्रकाश गब्बर को सिरोपा डालकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube