जम्मू-कश्मीर: पुलिस के सामने धर्म प्रचारकों पर हमला, एसआई समेत 8 निलंबित

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक वाहन में जा रहे धर्म प्रचारकों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें हमलावर करीब एक दर्जन लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते और उनके वाहन को तोड़ते नजर आ रहे हैं। यह सब पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में होता दिख रहा है।

एसएसपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए एक एसआई समेत आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है। घटना वीरवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे जखोल पंचायत के पलैल गांव के पास की है जब ईसाई समुदाय के लगभग एक दर्जन लोग स्थानीय एक व्यक्ति के घर से लौट रहे थे।

ये सभी एक टेंपो ट्रैवलर में सवार थे। इसी दौरान लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से लैस युवकों के एक समूह इन्हें पुलिस की मौजूदगी में रोक लिया और उन पर कथित तौर पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस घटनास्थल पर मौजूद दिख रही है लेकिन हमलावरों को तुरंत नहीं रोक पाई। हमलावर वाहन के शीशे तोड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

इस संबंध में पुलिस के राजबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसमें जुथाना के पूर्व सरपंच रवींद्र सिंह उर्फ ठेला, रोहित शर्मा और सिमरनजीत सिंह और अन्य को आरोपी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube