
कटड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुलिस, सीआरपीएफ, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली।
यात्रा का शुभारंभ पुलिस स्टेशन कटड़ा से हुआ। तिरंगा यात्रा मुख्य बस स्टैंड से गुज़री, फिर मुख्य बाजार और रेलवे रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे।
तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर यात्रा के समापन पर प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश की अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।