जब इज़राइली PM नेतन्याहू ने शिंजो आबे को जूतों में परोसा खाना

क्या आपने कभी सुना है कि किसी प्रधानमंत्री को दूसरे देश की यात्रा के दौरान जूतों में खाना परोसा गया हो? नहीं ना.. लेकिन ये सच है. इज़राइल यात्रा पर गए जापान के पीएम शिंजो आबे को जूतों में खाना परोसा गया. आबे 2 मई को अपनी पत्नी के साथ इज़राइल के दौरे पर गए थे. वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के साथ ऑफिशियल डिनर के दौरान उन्हें जूते में डिश और डेजर्ट परोसा गया. इज़राइल के शेफ मोशे सेगवे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की है, जिसके बाद मामला सामने आया. ऐसे में इज़राइली पीएम की खूब किरकिरी हो रही है.

दरअसल, जापानी संस्कृति में जूतों को अपमानजनक माना जाता है. कई जगहों पर तो जापानी जूतों का इस्तेमाल ही नहीं करते. वो घरों और दफ्तरों में दरवाजे के बाहर जूते उतारकर जाते हैं. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री और उनके मंत्री भी जूते पहनकर अपने दफ्तर में नहीं जाते. हालांकि, जब शिंजो आबे को डिनर टेबल पर जूते में डेजर्ट परोसा गया, तो उन्होंने इसे खा लिया. लेकिन, वहां मौजूद जापानी और इज़राइली राजनयिकों को ये बात पसंद नहीं आई.

एक जापानी राजनयिक ने इसकी निंदा करते हुए कहा, “दुनिया में ऐसी कोई संस्कृति नहीं है, जिसमें जूतों को टेबल पर रखा जाता है. अगर ये मज़ाक था तो हमें ये मजेदार नहीं लगा. हम अपने प्रधानमंत्री के साथ हुए इस बर्ताब से नाराज हैं.”उधर, मामला बढ़ने पर इज़राइल के विदेश विभाग ने बयान जारी कर सफाई दी. बयान के मुताबिक, ‘हमारे शेफ काफी क्रिएटिव हैं. हम उनके काम की तारीफ करते हैं.’


इज़राइल के शेफ मोशे सेगवे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘जब आप राजनयिकों को खाना परोस रहे हैं, तो आपको कम से कम एक बार उनके बारे में पता लगाना चाहिए. क्योंकि, जापान में जूतों को बेहद अपमानजनक माना जाता है.’ वहीं, एक एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ये देश इस बात को कभी भूल नहीं पाएगा. सेगेव मैं तु्म्हें बहुत प्यार करता था, लेकिन तुमने हमें शर्मिंदा कर दिया.’

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube