चंडीगढ़ में हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना टीकाकरण का आखिरी मौका, अभी सिर्फ 10,545 ने ही लगवाया टीका

हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का वीरवार को आखिरी दिन है। केंद्र सरकार की ओर से सभी हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण को लेकर 25 फरवरी तक आखिरी मौका दिया गया है। शहर में अब तक सिर्फ 10,545 हेल्थ केयर वर्करों ने ही टीकाकरण कराया है। जबकि टीकाकरण के लिए 38,609 हेल्थ केयर वर्करों का पंजीकरण किया गया है।

अब तक 9,308 हेल्थ केयर वर्करों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 1,237 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

6,536 फ्रंटलाइन वर्करों का हुआ टीकाकरण

26,573 फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया गया है। इनमें से अब तक सिर्फ 6,536 फ्रंटलाइन ने ही टीकाकरण कराया है। शहर में अब तक कुुल 65,182 हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों में से 17,081 ने ही टीकाकरण कराया है। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अब तक मात्र 35.7 फीसद हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हुआ है। जोकि सबसे कम दर्ज किया गया है।

शहर में अब तक कोरोना की स्थिति

शहर में अब तक 21,500 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से अब तक 20,923 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 227 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। एक बार फिर कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार चली गई है। जोकि एक महीने पहले सिर्फ 103 दर्ज की गई थी। संक्रमण के चलते 350 लोगों की माैत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 2,46,706 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 2,24,258 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रोजाना मोबाइल टेस्टिंग टीम के जरिए 1500 से 1800 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है।

इन सात राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में सबसे कम हुआ हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण (फीसद में)

पुडुचेरी 31.9

चंडीगढ़ 35.6

पंजाब 38.7

नागालैंड 40.4

दिल्ली 48.2

तमिलनाडु 49.3

लद्दाख 49.8

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube