‘खूब थप्पड़ पड़ेंगे तब असली चेहरा दिखेगा’, मरियम नवाज को ‘डाकूरानी’ बता पाकिस्तानी मंत्री ने प्लास्टिक सर्जरी कराने का लगाया आरोप

पाकिस्तान के एक मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको इतने थप्पड़ पड़ेंगे कि उनका असली चेहरा उजागर हो जाएगा। अली अमीन गंडापुर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अली अमीन गंडापुर ने अपने संबोधन में मरियम नवाज को ‘डाकूरानी’ बताया। इमरान के करीबी मंत्री बताए जाने वाले अली अमीन ने इस रैली में दावा किया कि मरियम नवाज ने 80 मिलियन खर्च कर अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। 

पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि ‘मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मैं उन्हें (मरियम) सिर्फ इतना कहूंगा कि अगर हमलोग आपको थप्पड़ मारने आएंगे तब आपको बहुत थप्पड़ पड़ेंगे। इससे आपका असली चेहरा उजागर हो जाएगा। जिसपर 80 मिलियन का प्लास्टिक सर्जरी आपने, हमारे पैसों (टैक्स) से करवाया है।’ अली अमीन यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि ‘आपके दादा के गवालमंडी में स्थिति दुकान में उतने लोहे नहीं थे जितने आपने 32 किलोग्राम की ज्वैलरी उस वक्त पहन रखी थी जब आपके पिता नवाज शरीफ ने मोदी को शादी में बुलाया था।’ 

पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी को लेकर इमरान के करीबी मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल है। रैली में उनके भाषण को सुनने के बाद कई लोग 

 पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि अली अमीन ने महिलाओं के प्रति अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। बहरहाल आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अली अमीन ने इस तरह के विवादित बयान दिये हों। नवंबर 2020, में पाकिस्तान के मंत्री ने गिलगित-बाल्टिस्तान में एक रैली के दौरान मरियम नवाज पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘वो सुंदर हैं लेकिन उन्होंने कर दाताओं के पैसों का इस्तेमाल सर्जरी के लिए किया है।’ उन्होंने कहा था कि अगर इस भीड़ में से किसी को भी चुन लिया जाए और अगर उसकी सर्जरी पर कर दाताओं के थोड़े से भी पैसे खर्च कर दिये जाएं तो वो हॉलीवुड के अभिनेताओं ब्रैड पिट और टॉम क्रूज की तरह दिखने लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com