
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CSIR UGC NET की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसािट पर जाकर अपनवा रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की 01 अगस्त को जारी की गई थी।
जल्द ही जारी होगी रिजल्ट
ऐसे कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CSIR UGC NET की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई गई थी। सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करना होगा। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को संभाल कर रखें।